MP News: रीवा में तेज बारिश से ढहा मकान, 4 की मौत, 1 घायल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले के बहेरी घुचियारी गांव में रविवार सुबह तेज बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया। मकान के ढ़हने से 4 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गया। मृतकों में मां-बेटा और दो बहनें शामिल हैं। परिवार के दो सदस्य गंभीर हैं। मनोज पांडेय (35), उनकी मां कमेली पांडेय (60), दो बेटियां काजल (8) और आंचल पांडे (7) की मौत हो गई। तेज बारिश होने की वजह से बहेरी घुचियारी गांव के लोग रविवार सुबह अपने-अपने घरों में ही थे। इस बीच अचानक तेज आवाज सुनाई दी। लोगों ने घरों से निकलकर देखा तो एक कच्चा मकान ढह गया था। गांववाले तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। चूंकि, बारिश बहुत तेज थी और गांव तक जाने के लिए सड़क भी नहीं है, इस वजह से प्रशासनिक मदद तुरंत नहीं मिल सकी। सूचना मिलते ही कलेक्टर इलैयाराजा मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया।

रीवा में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश

रीवा में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर हैं। सतना जिले के बकिया बराज के 12 गेट खोले गए हैं, जिसका सीधा असर रीवा पर हुआ है। इसकी वजह से तराई क्षेत्रों में पानी का स्तर बढ़ गया है।

मध्य प्रदेश में 13 से ज्यादा जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सबसे ज्यादा बारिश 148 मिमी श्योपुर जिले में हुई। प्रदेश में बारिश सामान्य से 4% ज्यादा रिकॉर्ड हो गई है। मौसम विभाग ने जिन 13 जिलों में भारी से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है उनमें रीवा, शहडोल और ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच और मंदसौर जिले शामिल हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दूसरी तरफ 19 जिले अभी भी ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है।

इन जिलों में सामान्य से कम बारिश

अनूपपुर में 18%, बालाघाट में 14%, दमोह में 3%, जबलपुर में 17%, कटनी में 13%, पन्ना में 31%, सागर में 8%, सिवनी में 12%, टीकमगढ़ में 22%, बड़वानी में 29%, बुरहानपुर में 17%, धार में 26%, हरदा में 9, होशंगाबाद 6%, इंदौर में 22%, झाबुआ में 3%, खरगोन में 30%, मुरैना में 18% बारिश सामान्य से कम हुई।