मध्य प्रदेश / बिना मास्क पहने दिखाई दिए स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की गुजारिश की जा रही है लेकिन कई जगहों पर मंत्रियों द्वारा इन दोनों नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा जा रहा है। हाल ही में मध्य प्रदेश के शिवपुरी में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी की गई। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं की भीड़ थी। सब एक साथ खड़े हुए हैं। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की कोई परवाह नहीं कि गई। खुद स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मास्क नहीं लगाए हुए थे और न ही बीजेपी कार्यकर्ता मास्क लगाए हुए थे। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने दोनों मंत्रियों को अपनी ओर से सम्मान में तलवारें भेंट की।

इस दौरान मंत्री के साथ कांग्रेस से बीजेपी में आए राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा भी मौजूद रहे। नरोत्तम मिश्रा ने मंच से सफाई दी कि जो राजनीतिक घटनाक्रम घटा है, उसमें चवन्नी का भी लेनदेन नहीं हुआ। कोरोना के बीच इस चुनावी मंच से नरोत्तम मिश्रा ब्राह्मण कार्ड भी खेल गए। बता दे, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सुरेश राठखेड़ा अभी हाल में राज्य मंत्री बनाए गए हैं। सुरेश राठखेड़ा पोहरी से विधायक थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने विधायकी छोड़ दी थी। राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) ने नरोत्तम मिश्रा को जिम्मेदारी दी है कि पोहरी को आप जिताएं, क्योंकि यहां ब्राह्मण मतदाता अधिक हैं।

इस मौके पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की सरकार गिराने में लेनदेन की अफवाह पर सफाई देते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के अपमान के चलते कांग्रेस को छोड़ा। यह राजनीतिक घटनाक्रम था, न कि आर्थिक घटनाक्रम। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमने सुरेश को चवन्नी भी नहीं दी।