ग्वालियर के तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 3 बच्चों और 4 महिलाओं की झुलसकर मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इंदरगंज इलाके में एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। इस हादसे में तीन बच्चों और चार महिलाओं की मौत हो गई है। अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं। हादसा इंदरगंज चौराहे पर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ। अब तक 11 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। घर में 25 से ज्यादा लोग रहते हैं। मकान मालिक का नाम साकेत बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इंदरगंज इलाके में अज्ञात कारणों के चलते सोमवार को पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान के ऊपरी मंजिल में दो परिवार फंस गए। घर में काफी सारा पेंट रखा था, जिसने तुरंत आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में फंसे लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। 3 किलोमीटर दूर से आसमान में काला धुंआ दिखाई दे रहा था। माना जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़कर 10 तक पहुंच सकता है।

आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी

परिवार के रेस्क्यू के पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। अभी कुछ लोगों को बाहर निकाला गया है। साथ ही सात शवों को भी बाहर निकाल लिया गया है। घर में आग लगने के बाद दो बच्चियों शुभि और अभी, वहीं फंसी रह गईं। बाद में उनके झुलसे हुए शव बरामद किए गए। 10 साल के एक बच्चे का भी शव मिला। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। इसके साथ ही रेस्क्यू करके बाहर निकाले गए लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।