मध्यप्रदेश / जुलाई तक राज्य में हो सकते हैं 80 हजार से ज्यादा संक्रमित, इंदौर का आंकड़ा पहुंच सकता 13400

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 71 हजार 360 हो गई है। आज सुबह से 571 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें से अकेले दिल्ली में ही 406 नए मरीज मिले। यहां 383 संक्रमितों की अस्पताल से छुट्‌टी भी हुई है। दिल्ली के अलावा आज राजस्थान में 47, कर्नाटक में 42, आंध्रप्रदेश में 33, ओडिशा में 23, बिहार में 12, चंडीगढ़ में 6 और बिहार में 2 मरीज मिले।

मध्य प्रदेश में मंगलवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3785 हो गई। वहीं, 221 की मौत हो चुकी है। इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा 2000 को पार कर गया है। यहां 2016 मरीज हो गए हैं। 92 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। भोपाल में 810 संक्रमित मिल चुके हैं और 34 लोगों की जान जा चुकी है।

80 हजार से ज्यादा संक्रमित

देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा जा रहा है कि जून-जुलाई के बीच कोरोना संक्रमण पीक पर होगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में इस दौरान संक्रमित मामले 80 हजार से ज्यादा पहुंच जाएंगे। इंदौर में संक्रमितों की संख्या 13 हजार 400 के करीब होगी। अधिकतम मरीजों की संख्या का अनुमान लगाने के साथ ही राज्य सरकार ने सभी कमिश्नर, कलेक्टरों को बैड्स, वेंटिलेटर, आईसीयू की तैयारी करने के आदेश दिए हैं। साथ ही इससे निपटने के लिए 14 मई तक पूरा प्लान मांगा है। एक अनुमान मुताबिक, राज्य को अभी 45204 बैड्स की जरूरत है।

मध्यप्रदेश / पैदल जा रहे मजदूरों की मदद के लिए आगे आई शिवराज सरकार, लिया ये बड़ा फैसला

4 मेडिकल कॉलेज कर सकेंगे प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल

वही, एम्स भोपाल समेत प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेजों को कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव मरीजों पर प्लाज्मा थैरेपी के ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। इनमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन और अरबिंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में प्लाज्मा थैरेपी के जरिए कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले अस्पतालों की संख्या 7 हो जाएगी। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज और चिरायु मेडिकल कॉलेज के साथ इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज को एक सप्ताह पहले से ही प्लाज्मा थैरेपी के जरिए इलाज की मंजूरी मिल गई थी।