भोपाल / लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ड्रोन की मदद से पुलिस रखेगी तीखी नजर, शनिवार शाम तक 50 पर केस, 51 गिरफ्तार, 16 वाहन जब्त

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्विटर पर दी है। सीएम के जानकारी देने के बाद उसने मिलकर आए कई नेताओं ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। इन नेताओं में इंदौर की पूर्व महापौर मालिनी गौड़ और उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया शामिल हैं। वहीं, प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार की रात 8 बजे से टोटल लॉकडाउन लग चुका है। ऐसे में सिर्फ जरूरी सेवाओं और जरूरत होने पर ही लोगों को बाहर निकलने की अनुमति है। इसके लिए भी कारण और अपना आईकार्ड साथ में होना जरूरी है। शहरभर में करीब 200 जगह नाकेबंदी कर पुलिस का पहरा है वहीं, जहां पुलिस नहीं पहुंच पा रही है वहां, ड्रोन की मदद से नजर रखी जा रही है। शहर में इस तरह के 8 ड्रोन को उड़ाया जा रहा है। यह शहर की तंग गलियों से लेकर शहर का एरियल व्यू लेते हुए उसकी रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। ऐसे में सिर्फ एक पुलिसकर्मी को अब एक बड़े इलाके पर नजर रखना आसान हो गया है। इतना ही नहीं, रिकॉर्डिंग के कारण कोई किसी तरह के आरोप भी नहीं लगा सकता है। पुलिस शनिवार शाम तक 50 से ज्यादा लोगों पर लॉकडाउन तोड़ने पर कार्रवाई कर चुकी थी।

बता दे, शुक्रवार रात ही दो घंटों में 7 थाना क्षेत्रों की पुलिस ने 9 केस दर्ज करके 14 लोगों को पकड़ा। इन पर बिना किसी कारण से घर से बाहर घूमते मिलने पर 188 के तहत कार्रवाई की गई। शनिवार शाम 6 बजे तक राजधानी के अलग-अलग थानों में 50 एफआईआर हो चुकी थीं। इसमें पुलिस ने 51 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि 16 वाहनों को भी जब्त किया। कलेक्टर के आदेश पर शहर में धारा 144 लगी हुई है। इसके उल्लंघन पर धारा 188 के तहत पुलिस कार्रवाई करती है। इसमें जुर्माने के प्रावधान से लेकर जेल तक की सजा हो सकती है। मामला एसडीएम कोर्ट में चलता है।

वहीं, पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण की बात करे तो पिछले 24 घंटे में 716 नए मरीज मिले और 8 मरीजों की मौत भी हुई है। यहां कुल मरीजों की संख्या अब 26 हजार 926 हो गई है वहीं, कुल मौतों का आंकड़ा 799 तक पहुंच गया है। आज इंदौर में 153 और भोपाल में 132 नए मरीज मिले। इसके साथ ही इंदौर में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हजार 709 और भोपाल में 5 हजार 109 हो गई है।

बता दे, मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रदेशभर में हलचल तेज हो गई। हालांकि मुख्यमंत्री ने खुद कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। इसके बावजूद प्रदेशभर में सीएम के जल्द ठीक होने की दुआ की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को बाबा महाकाल से सीएम के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की गई। मंदिर में महामृत्युंजय जाप और पूजन-अर्चन किया गया। इसके अलावा सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में अथर्व शीश पूजन किया गया।