भोपाल / घरेलू गैस सिलेंडर की आड़ में कर रहे थे शराब तस्करी, दो गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के भोपाल से घरेलू गैस सिलेंडर की आड़ में शराब की तस्करी करने का मामला सामने आया है। कार्यवाही करते हुए पिपलानी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ड्राइवर राहुल साहू और इमरत नायक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी अम्बाड़ी दीवानगंज, रायसेन के रहने वाले हैं। पुलिस को उनके पास से 13 पेटी अवैध शराब, 44 गैस सिलेंडर और एक लोडिंग वाहन समेत 9 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। मिली अवेध शराब की कीमत करीब 17 हजार रुपए आंकी गई है।

आरोपी दीवानगंज से अवैध शराब लेकर भोपाल आए थे। हालांकि, ये खुलासा नहीं हुआ है कि ये शराब किसे सप्लाई की जानी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। टीआई सीएस रघुवंशी के मुताबिक एक सटीक सूचना के बाद शुक्रवार को गैस सिलेंडर से भरे लोडिंग वाहन को इंद्रपुरी में रोका गया। शक के आधार पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली।