MP News: ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से भोपाल के जिला अस्पताल में दो कोरोना मरीजों की हुई मौत

मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल से बड़ी लापरवाही सामने आई है। लापरवाही की वजह से अस्पताल के कोरोना वार्ड में बुधवार देर रात दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि रात में ऑक्सीजन सप्लाई रुक गई थी, जिसके कारण मरीजों की जान चली गई।

जान गंवाने वाली 50 साल की रामरती अहिरवार ICU में भर्ती थीं, जबकि सीबी मेश्राम कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती थे। आरोपों पर जेपी के सिविल सर्जन डॉ राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि ऑक्सीजन सप्लाई नहीं रुकी थी। दोनों मरीजों की हालत गंभीर थी। अब तक इस मामले पर किसी तरह की जांच के आदेश नहीं दिए गए हैं।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि दोनों मरीजों की कोरोना जांच कराई गई थी हलाकि, एंटीजन टेस्ट निगेटिव था। ऐसे में RTPCR सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट नहीं आने की स्थिति में उनको कोरोना सस्पेक्टेड वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा था। जहां गुरुवार तड़के करीब तीन बजे उनकी मौत हो गई।