हमीदिया अस्पताल हादसा: मुआवजे के लालच में बच्चे के लापता होने की करी झूठी शिकायत, ऐसे खुली पोल

भोपाल के हमीदिया अस्पताल के कमला नेहरू बाल चिकित्सालय में 8 नवंबर को रात 9 बजे हुए भीषण अग्निकांड में 4 नवजात बच्चों की मौत गयी और कई झुलस गए। सोमवार रात हुई आगजनी के बाद अब लोगों द्वारा मुआवजा पाने के लिए झूठी शिकायतों का मामला भी सामने आने लगा है। पुलिस ने अस्पताल के बाहर हंगामा करने वाले दो लोगों को पकड़ा है। जिसने एक एनजीओ के माध्यम से शिकायत की थी कि उनका बच्चा हमीदिया अस्पताल से गायब हो गया है।

दरअसल गांधी नगर निवासी असमा-मंसूर ने थाने का आकर एनजीओ के माध्यम से सूचना दी थी कि उनका बच्चा हमीदिया अस्पताल से गायब हो गया है। इसके बाद पुलिस ने बच्चे के बारे में आला अधिकारियों को सूचना देकर दंपती के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि बच्चा 8 नवंबर को अस्पताल में भर्ती जरूर कराया था, लेकिन कुछ देर के इलाज के बाद वे अपने बच्चे को लेकर घर चले गए थे।

एएसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि ये पूरे साक्ष्य के साथ बच्चा गयाब होने का दावा कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल की तो पाया की बच्चा घर पर मिला है। अभी दंपती पर कोई कार्रवाई नहीं की है। हम जांच कर रहे है कि किन परिस्थितियों में ये दावा किया गया है। पूरी जानकारी जुटाने के बाद मामले में एफआईआर करेंगे।