MP में बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा, अब तक 537 मरीज मिले; 31 की हुई मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना के साथ-साथ अब ब्लैक फंगस भी सरकार के लिए चिंता की वजह बन गई है। प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस (Black Fungus) के 573 मरीज मिल चुके है। 31 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसकी रोकथाम और उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स में सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, मंत्री विश्वास सारंग सहित एसीएस एसपी दुबे और हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक लोकेंद्र दवे शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ब्लैक फंगस (म्यूकॉर माइकोसिस) की प्राथमिक अवस्था में ही पहचान कर हर मरीज का उपचार करें। इस कार्य को जन-आंदोलन का रूप दिया जाए तथा हर जिले में इसकी जांच की व्यवस्था हो। इस कार्य में निजी डॉक्टरों का भी पूरा सहयोग लिया जाए। बता दें कि प्रदेश में वर्तमान में 5 मेडिकल कॉलेज इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में इसका नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि ब्लैक फंगस की जांच के लिए जिलों में नि:शुल्क नेजल एंडोस्कॉपी की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में भी इसकी नि:शुल्क जांच के लिए डेस्क बनाई जा रही है। इसके साथ ही ब्लैक फंगस के इलाज में लगने वाले एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों को भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रदेश में ढाई हजार एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन प्राप्त हो गए हैं। जबकि 10,000 इंजेक्शन शीघ्र ही मॉयलान कंपनी के प्रदेश को मिल जाएंगे।

दिल्ली में 185 ब्लैक फंगस का मरीजों का चल रहा इलाज

दिल्ली के अस्पतालों में इस समय 185 मरीजों का इलाज चल रहा है। छोटे अस्पतालों में इस संक्रमण से इलाज के लिए पर्याप्त सुविधा न होने के कारण मरीजों को बड़े निजी और सरकारी अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, AIIMS में बुधवार को 61 ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सर गंगाराम अस्पताल में 69 मरीजों का ब्लैक फंगस से इलाज हो रहा है। इसके अलावा मैक्स में 25 मरीज, इंद्रप्रस्थ अपोलो में 15, मणिपाल अस्पताल में 10, फोर्टिस (वसंतकुंज) कम से कम 3 मरीज भर्ती है।

राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को घोषित किया 'महामारी'

राजस्थान सरकार ने म्यूकर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्थान महामारी अधिनियम-2020 की धारा-3 की सहपठित धारा-4 के तहत म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) को संपूर्ण राज्य में महामारी (Epidemic) व अधिसूचनीय रोग अधिसूचित किया गया है। बता दे, राजधानी जयपुर में ही 100 से ज्यादा मरीज हैं, जो पिछले कुछ दिनों में ब्लैक फंगस की शिकायत के बाद अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। वहीं इस बीमारी की शिकायत के कई मरीज अब प्रदेश के दूसरे इलाकों से भी जयपुर रैफर होने लगे हैं।