उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल से रोजाना 1.19 लाख कोरोना मरीज मिलने का अनुमान

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। रविवार को राज्य में 35,311 लोग संक्रमित पाए गए। 25,633 लोग रिकवर हुए और 206 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 10 लाख 86 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 7 लाख 77 हजार ठीक हो चुके हैं, जबकि 11,165 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 2 लाख 97 हजार का इलाज चल रहा है। ऐसे में नीति आयोग ने चिंता जाहिर कर हुए अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ सकते है। नीति आयोग (स्वास्थ्य) के सदस्य व कोविड-19 टास्क फोर्स के अध्यक्ष वीके पॉल की अगुवाई वाले पैनल ने अनुमान लगाया है कि बड़ी आबादी वाले राज्य ज्यादा जोखिम में हैं। आयोग ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि इन राज्यों में सेहत से जुड़ा बुनियादी ढांचा मौजूदा गंभीर हालात से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। निति आयोग का अनुमान है कि 30 अप्रैल के बाद प्रदेश में प्रतिदिन 1 लाख 19 हजार 604 नए मामले सामने आ सकते हैं। अगर ऐसी स्थिति आती है तो इसके लिए प्रदेश में रोजाना 16 हजार 752 ऑक्सीजन और 3081 आईसीयू बेड की आवश्यकत होगी। 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में यह अनुमान नीति आयोग ने लगाया है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जिस समय उत्तर प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा मामले आ रहे होंगे उस समय महाराष्ट्र में 99,665 और दिल्ली में 67,134 नए केस आएंगे। नीति आयोग ने जो अनुमान लगाया है उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश 15 मई तक देश का हॉटस्पॉट बन सकता है। यानी दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश सभी राज्यों को पछाड़कर संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर आ सकता है। यही वजह है कि इस अनुमान के बाद प्रदेश की योगी सरकार टीकाकरण पर जोर दे रही है। 1 मई से शुरू हो रहे 18 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन देने के लिए सरकार ने विशेष अभियान के तहत व्यवस्था शुरू कर दी है। सरकार ने एक करोड़ टीके का आर्डर दे दिया है। साथ ही 1 मई से प्रदेश में 8000 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा।

3.54 लाख नए संक्रमित मिले

वहीं, पूरे देश की बात करे तो कोरोना (Corona) की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है। पिछले 24 घंटे में यहां रिकॉर्ड 3 लाख 54 हजार 533 नए संक्रमितों की पहचान हुई। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या रिकॉर्ड तोड़ रही है और देश की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की सांस फूलने लगी है। रविवार को 2,806 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई। राहत की बात यह रही कि रिकवर होने वाले लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। रविवार को 2 लाख 18 हजार 561 लोगों ने कोरोना को मात दी। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 28 लाख के पार हो गई है। अभी देश में ऐसे 28 लाख 7 हजार 333 मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।