ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹41 की कमी की गई है। अब यह सिलेंडर ₹1762 में मिलेगा, जो पहले ₹1803 था। नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं।
मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में नई कीमतें
इस कटौती का लाभ ढाबों, होटलों और रेस्टोरेंट्स को मिलेगा, जहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का ज्यादा उपयोग होता है।
कोलकाता – ₹1913 से घटकर ₹1872 मुंबई – ₹1755.50 से घटकर ₹1714.50 चेन्नई – ₹1965 से घटकर ₹1924 हर महीने 1 तारीख को होती है कीमतों की समीक्षा
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं। मार्च में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹6 बढ़ी थी, लेकिन इस बार कटौती की गई है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें:
दिल्ली – ₹803 कोलकाता – ₹829 मुंबई – ₹802.50 चेन्नई – ₹818.50