देश की जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा

तेल-गैस पेट्रोलियम कंपनियां ने आज फिर देश की जनता पर महंगाई की मार की है। सब्सिडी वाले घरेलू गैंस सिलेंडर के दाम आज जयपुर में 798 रुपए से बढ़कर 823 रुपए हो गए है। एक माह के अंदर कीमतों में कंपनियों ने 125 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है।

एक माह में ऐसे बढ़े दाम


4 फरवरी : 25 रुपए (698 से बढ़कर 723 रुपए)
15 फरवरी : 50 रुपए (723 से बढ़कर 773 रुपए)
25 फरवरी : 25 रुपए (773 से बढ़कर 798 रुपए)
एक मार्च: 25 रुपए (798 रुपए से बढ़कर 823)

इसी के साथ कंपनियों कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर के दामों में भी बढ़ोतरी की है। 19 किलोग्राम गैस सिलेण्डर के दामों में कंपनी ने 95 रुपए की बढ़ोतरी की है।आज हुई बढ़ोतरी के बाद अब कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर 1625 रुपए में मिलेगा।

दिल्ली में 819 रुपये का हुआ घरेलू गैंस सिलेंड

आपको बता दे, दिल्ली में सब्सिडी वाले घरेलू गैंस सिलेंडर के दाम 794 रुपये से बढ़कर 819 रुपये हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 1 दिसंबर से लेकर अब तक एलपीजी गैस सिलेंडर 225 रुपये महंगा हुआ है। 1 दिसंबर को एलपीजी गैस की कीमत 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हो गई थी। इसके बाद 1 जनवरी को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई। 4 फरवरी को 694 रुपये से 719 रुपये और इसके बाद 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हो गई। इसके बाद फिर से 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम 25 रुपये बढ़ाया गया, जिसके बाद उसकी कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 हो गई। फिर 1 मार्च को 25 एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये के इजाफे के बाद अब एलपीजी गैस की वर्तमान कीमत 819 रुपये हो गई है।