चंडीगढ़ : घर से भागकर विवाह करने वाले प्रेमी जोड़े ने हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा, कहा- हमारे दादा आपस में भाई

चंडीगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक प्रेमी जोड़े ने भागकर विवाह कर लिया और उसके बाद हाईकोर्ट से यह कहते हुए सुरक्षा मांगी हैं कि दोनों के दादा भाई थे इसलिए उनकी जान को खतरा है। हाईकोर्ट ने सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। साथ ही हाईकोर्ट ने पलवल के एसपी को दोनो की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है ताकि वह ऑनर किलिंग का शिकार न हो जाएं। हाईकोर्ट में अगली सुनवाई पर पलवल के एसपी को याचिका पर हलफनामा भी सौंपना होगा।

प्रेमी जोड़े ने हाईकोर्ट को बताया कि वह दोनों लंबे समय से प्रेम संबंध में थे और हाल ही में उन्होंने विवाह किया है। हाईकोर्ट के सवाल के जवाब में जोड़े ने बताया कि दोनों का ही यह पहला विवाह है और दोनों विवाह की न्यूनतम आयु को पूरा कर चुके हैं। इसके बाद रिश्ते की वैधता पर बात आई तो जोड़े ने बताया कि दोनों के दादा आपस में भाई थे। इस कारण दोनों की जान को खतरा है।

हाईकोर्ट ने कहा कि भले ही दोनों का रिश्ता हिंदू मैरिज एक्ट के तहत वैध न हो तो भी यह जीवन और सुरक्षा के मौलिक अधिकार के मार्ग में बाधा नहीं बन सकता। रिश्ते की वैधता को लेकर यह याचिका दाखिल नहीं की गई है बल्कि यह याचिका तो जीवन और सुरक्षा के अधिकार की रक्षा के लिए दाखिल की गई है।