राजस्थान : भीषण आग में लाखों का कड़बी हुआ राख, गांव में मच गया हाहाकार, देर रात पाया गया काबू

भरतपुर के डीग में भीषण आग ने तबाही मचाते हुए कड़बी की 45 ट्रोली को अपना शिकार बना लिया और लाखों का कड़बी राख हो गया। डीग क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत अऊ के साथ पंचायत के ही गांव घरवारी के जंगल में रविवार शाम लगी आग ने भीषण तबाही मचाई। अऊ में गांव से बाहर स्कूल के खेल मैदान की जमीन पर बडी तादाद में रखी कड़बी में शाम अचानक लगी आग ने करीब 45 से अधिक ट्राॅली कड़बी को अपनी चपेट में ले लिया और राख के ढेर में तब्दील कर दिया।

सूचना पर डीग से पहुंची फायर बिग्रेड की गाडी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस दौरान आग की लपटें बढ़ती ही देखी गई। इसी बीच कुम्हेर से फायर की गाड़ी बुलाई गई। इससे पूर्व आसमान में आग की लपटों को उठते देख गांव में हाहाकार मच गया। बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। देर रात तक बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायरमैन विष्णु पचेहरा ने बताया कि इस बीच फायर की गाडियों को करीब 14 बार पानी भरकर लाना पड़ा।

एक कड़बी में लगी आग धीरे-धीरे एक के बाद कई कडबियों के ढेरों को अपने आगोश में लेती चली गई और देखते ही देखते कड़बी के ढेर आग से घिर गए। पंचायत पटवारी कमल सिंह ने बताया कि रविवार की शाम नगला चाहर के रास्ते नहर के पास स्कूल के खेल मैदान में गांव के करीब एक दर्जन लोगों की रखी ज्वार की कड़बी में अचानक आग लग गई। आगजनी में करीब 45 से अधिक ट्राॅली कड़बी जल गई। आगजनी में करीब 2 लाख रुपए से अधिक के नुकसान का आंकलन किया गया है। देर रात तक पटवारी नुकसान में आंकलन में जुटे रहे। देर रात तक आग के कारणों का पता नही चल सका।