तिरुपत्तूर जिले में चेन्नई-बेंगलुरु नेशनल हाईवे के नटरामपल्ली के पास एक वैन के लॉरी से टकरा जाने से 7 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। मरने वालों में सभी महिलाएं थीं। ये लोग वेल्लोर जिले के पेरनामबुट के पास ओनानकुट्टई गांव के रहने वाले थे।
सड़क किनारे बैठे थे लोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव के 45 लोग 8 सितंबर को दो वैन में बेंगलुरु गए थे। सोमवार सुबह गांव लौटते समय एक वैन का टायर फट गया। जब ड्राइवर टायर बदल रहा था, तब ये लोग गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे बैठ गए। तभी तेज रफ्तार लॉरी ने वैन को टक्कर मारी, जिसे वह सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचलते हुए निकल गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में किया। पुलिस मृतकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। 1 लाख का मुआवजा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नटरामपल्ली सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को 1 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।