करनाल : तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, लुटे 15 लाख नकद और सोने-चांदी के गहने

हरियाणा के करनाल में तीन बदमाशों ने चौकी के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया जिसमें वे 15 लाख नकद और सोने-चांदी के गहने लूट कर ले गए। घटना शनिवार रात की हैं जहां पिस्तौल व चाकू की नोक पर राइस मिलर के परिवार को बंधक बनाया गया था। इस वारदात के करीब दो घंटे बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने घरौंड़ा के समीप जीटी रोड से राइस मिलर की क्रेटा गाड़ी को बरामद कर लिया है। परिवार में इस वारदात के बाद डर बना है। सेक्टर- नौ निवासी राजेश सिंगला ने बताया कि शनिवार रात करीब 8:00 बजे तीन बदमाश उनके घर में घुसे।

पहले उन्होंने उनके नौकर को गन प्वाइंट पर लिया फिर उन्होंने घर के अंदर घुसकर सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और उसके बेटे को चाकू की नोक पर लेकर घर से करीब 15 लाख रुपए नकद और एक किलो सोने-चांदी के गहने लूट लिए। जाते-जाते बदमाश अपने साथ क्रेटा कर भी ले गए। वारदात के बाद वह डरे हुए थे। काफी समय बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने भाई को दी और फिर उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस की सीआईए सहित कई टीमें मौके पर पहुंची और एसपी गंगाराम पूनिया ने भी मौके पर पहुंच कर परिजनों से बात की। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है और जांच शुरू कर दी है। एसपी गंगाराम पूनिया का कहना है कि मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।