घने कोहरे की वजह से मालगाड़ी से जा टकराई लोकमान्य एक्सप्रेस, 40 घायल, 7 की हालत गंभीर

कटक के नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ने गुरुवार सुबह करीब 7 बजे एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर से मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 5 कोच पटरी से उतर गई हैं जबकि 3 कोच ट्रैक से हलके नीचे लुढ़क गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया है। हादसे में 40 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा करीब सुबह सात बजे हुआ और उस वक्त यहां काफी कोहरा था जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी। जानकारी के मुताबिक घने कोहरे की वजह से ट्रेन के ड्राइवर को खड़ी हुई मालमाड़ी नहीं दिखी और उसके गार्ड वैन से जाकर यह ट्रेन टकरा गई। इस टक्कर के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया और तत्काल मौके पर बचाव दल के लोग पहुंचान शुरू गए जिसके बाद घायलों को रेस्कयू कर अस्पताल पहुंचाना गया है। मुंबई से भुवनेश्वर जा रही ट्रेन में कुल 22 कोच थे। हादसा कटक से करीब 15 किमी दूर हुआ है।