बैंगलुरु। लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) साइट आवंटन मामले में 6 नवंबर को पूछताछ के लिए समन जारी किया।
जांच में सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती बी.एम. से 25 अक्टूबर को पूछताछ भी शामिल है। सिद्धारमैया और पार्वती, उनके बहनोई मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू, जिनसे स्वामी ने एक भूखंड खरीदा था, जिसे बाद में पार्वती को उपहार में दिया गया था, का नाम मैसूर लोकायुक्त पुलिस द्वारा 27 सितंबर को दर्ज की गई एफआईआर में दर्ज किया गया है।
मामला लगातार आगे बढ़ रहा है, तथा लोकायुक्त कथित अनियमितताओं पर और अधिक स्पष्टता चाहते हैं।