चंडीगढ़ । शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने शनिवार को अपनी पहली सूची जारी की जिसमें पंजाब की 13 में से सात लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। एसएडी नेता और पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि एसएडी प्रमुख सुखबीर बादल ने सात वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार बनाया है।
चीमा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, चुनावी बिगुल फूंकने के लिए 'खालसा सिरजन दिवस' के ऐतिहासिक एवं पवित्र मौके को चुनते हुए उन्होंने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
गुरदासपुर से लड़ेंगे चीमाचीमा को गुरदासपुर से और प्रेम सिंह चंदुमाजरा को आनंदपुर साहिव से टिकट दिया गया है। डेरा बस्सी के पूर्व विधायक एन.के. शर्मा पटियाला से और भाजपा छोड़कर पार्टी में आने वाले अनिल जोशी अमृतसर से चुनाव लड़ेंगे। फतेहगढ़ साहिब से एसएडी ने बिक्रमजीत सिंह खालसा को और फरीदकोट से गुरदेव सिंह बादल के पोते राजविंदर सिंह को टिकट दिया गया है। संगरूर से पार्टी ने इकबाल सिंह झुंडा को टिकट दिया है।
उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है—पटियाला से श्री एनके शर्मा।
—श्री अमृतसर साहिब से श्री अनिल जोशी।
—गुरदासपुर से डॉ. दलजीत सिंह चीमा।
—श्री आनंदपुर साहिब से प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा।
—श्री फतेहगढ़ साहिब से एस बिक्रमजीत सिंह खालसा।
—फरीदकोट से एस राजविंदर सिंह
—संगरूर से एस इकबाल सिंह झूंदा
पंजाब में अंतिम चरण में 1 जून को सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए मत डाले जायेंगे।