भागलपुर : पीएम मोदी, बोले- '23 मई के चुनाव नतीजे के बाद फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी'

भागलपुर में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) उम्मीदवार अजय कुमार मंडल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप निश्चिंत रहे आपका चौकीदार चौकन्ना है। साथ ही कहा कि चुनाव में जेडीयू के तीर निशान पर बटन दबाएं। आप बटन तो तीर पर दबाएंगे वोट मोदी को ही जाएगा। इस दौरान मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रमाविलास पासवान, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, नंदकिशोर यादव सहित एनडीए के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे। ज्ञात हो कि भागलपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। इस चरण में भागलपुर के अलावा किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और बांका सीट पर भी चुनाव होने हैं।

मैथिली में भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'हम भागलपुर के ई धरती और अपने सबके प्रणाम करै छी।' पीएम ने कहा, '23 मई के चुनाव नतीजे के बाद फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी। जब मोदी सरकार बनेगी तब किसानों के लिए हमने अभी पांच एकड़ का जो नियम बनाया था उसको हटा देंगे। देश के सभी किसानों को लाभ देंगे।'

केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने हर नामुमकिन को मुमकिन किया। पीएम ने कहा कि महामिलावटी नेता डर फैला रहे हैं कि अगर फिर एकबार मोदी आ गया तो चुनाव ही खत्म हो जाएगा। महामिलावटी नेता डर फैला रहे हैं कि आरक्षण खत्म कर देगा।

पीएम ने कहा कि आपका चौकीदार आरक्षण व्यवस्था को मजबूत कर रहा है। हमने गरीब के बेटों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का डर अस्तित्व बचाने के लिए है। मोदी जब फिर आएगा तो इनकी भ्रष्टाचार की दुकानें पूरी तरह बंद हो जाएगी।

पीएम मोदी ने सभा को संबेधित करते हुए कहा कि आपको पता है कि 2014 से पहले पाकिस्तान का रवैया क्या था? आतंकवादी भी पाकिस्तान भेजता था और फिर हमलों के बाद धमकियां भी वही देता था। कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार सिर्फ कागजी कार्रवाई में उलझकर रह जाती थी, क्या भारत को ऐसे ही रहना चाहिए? लेकिन हमने आतंकियों को घर में घुसकर मारा। पुलवामा में यहां का भी वीर बेटा शहीद हुआ था। साथ ही उन्होंने कहा कि आपकी चौकीदार आपकी भावना को समझता है। हमने बंदिश को तोड़ दिया। आज पाकिस्तान की स्थिति ऐसी है कि सभी के चेहरे पर डर दिख रहा है। आज दुनिया में जा-जाकर अपने डर का रोना रो रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, 'हम जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों का पता लगा लेंगे। पाकिस्तान से पैसा लेने वालों को जेल में डालेंगे। वहीं, कांग्रेस और उसके साथी कह रहे हैं कि पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों से आतंकवाद खत्म करने पर बात की जाएगी। दरअसल ये डरे हुए हैं और देश को डरा रहे हैं।'

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो, आपके सम्मान की हो या देश की सीमाओं की हो। ये सबसे जरूरी है। शांति की बात भी वही कर सकता है जिसकी भुजाओं में दम होता है।'

पीएम ने कहा कि एनडीए सरकार की स्थिति स्पष्ट है। आतंकवाद और नक्सलवाद से निपटने के लिए जवानों को खुली छूट रहेगी। इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर भी निशाना साधा है।