'फायर ब्रिगेड' अवतार में दिखी स्मृति ईरानी, खेत में लगी आग बुझाने के लिए खुद ही संभाला मोर्चा, देखें वीडियो

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) की सरगर्मियों के बीच रविवार को केंद्रीय मंत्री और अमेठी से BJP उम्मीदवार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का 'फायर ब्रिगेड' अवतार देखने को मिला। अमेठी के मुंशीगंज के पश्चिम दुआरा गांव में चुनाव प्रचार को पहुंची स्मृति ईरानी को जैसे ही गाव में आग की खबर मिली तो स्मृति ईरानी चुनाव प्रचार छोड़ गांव की ओर निकल पड़ीं। इतना ही नहीं स्मृति ने बिना देरी करे खुद ही चापाकल (हैंडपंप) चलाकर पानी भरना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और तस्वीरों में स्मृति ईरानी को हैंडपंप से पानी भरते, एसडीएम को तत्काल मौके पर पहुंचने को कहते और बाद में खेत में जाकर लोगों को आग बुझाने के लिए प्रोत्साहित करते देखा गया।

बताया जा रहा है कि गेहूं के खेत में आग लग गई थी। स्मृति ईरानी ने पिछली बार भी अमेठी से ही चुनाव लड़ा था और राहुल गांधी से हार गई थीं इस बार वो फिर से मैदान में हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमेठी में पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होना है। कांग्रेस परिवार का सबसे मजबूत किला माने जाने वाली इस सीट पर लगभग हमेशा ही कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आए हैं।