एनआईए कोर्ट से प्रज्ञा ठाकुर को बड़ी राहत, चुनाव लड़ने पर रोक लगाने से किया इंकार

लोकसभा चुनाव में भोपाल सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए की कोर्ट ने बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने से इंकार करते हुए कहा कि कौन चुनाव लड़ेगा, कौन नहीं? यह चुनाव आयोग का मामला है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा, ''कोर्ट के पास कानूनी अधिकार नहीं है कि जो यह कह सके कि किसे चुनाव लड़ना है और किसे नहीं। यह चुनाव आयोग का मामला है। आयोग तय करेगा कि कौन चुनाव लड़ेगा कौन नहीं।'' एनआईए कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा, 'इस वक्त अदालत यह नहीं कह सकती कि आरोपी के खिलाफ कोई प्रथम दृष्टया मामला नहीं है, क्योंकि एनआईए ने प्रज्ञा पर लगे आरोप हटाने को खारिज करने के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती नहीं दी है।' 2008 में हुए मालेगांव ब्लास्ट में एक पीड़ित के पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी को चुनौती दी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में प्रज्ञा ठाकुर के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाए गए हैं क्योंकि एनआईए कोर्ट ने उन्हें स्वास्थ्य कारणों से ही जमानत दी थी। वहीं, साध्वी ने एनआईए कोर्ट को अपने जवाब में कहा, 'आवेदन ओछी राजनीति से प्रेरित है और शिकायतकर्ता को कठोर दंड देने के साथ इसे खारिज कर दिया जाना चाहिए।'

बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल सीट से चुनावी रण में उतारा है। जिसके बाद से प्रज्ञा ठाकुर और बीजेपी पर सवाल उठने लगे हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रज्ञा ठाकुर कई बार बिवादित बयान दे चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि मेरे श्राप के कारण ही शहीद हेमंत करकरे की मौत हुई थी। हेमंत करकरे एक जांबाज अधिकारी थे। 26/11 हमले के दौरान आतंकियों की गोली से वह शहीद हो गए थे।

बता दे, एनआईए कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी। जिसमें याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में प्रज्ञा ठाकुर मुख्य आरोपी है। उनपर लगे आरोप गंभीर है ऐसे में उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए।

बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव बम धमाके में प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ पुलिस को कथित तौर पर सबूत मिले थे। उनकी गाड़ी धमाके वाले जगह से बरामद हुई थी। गाड़ी मिलने के बाद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ धमाके में साजिश के आरोप लगे थे। गौरतलब है कि प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी ने भोपाल सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहां से कांग्रेस की ओर से दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं। भोपाल सीट पर 12 मई को मतदान होंगे। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।