PM मोदी की 'मैं भी चौकीदार' मुहिम पर नवजोत सिंह सिद्धू का तंज, 'दुनिया कहां से कहां पहुंच रही और आप.... '

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के 'मैं भी चौकीदार' मुहिम पर हमला बोलते हुए पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने रायपुर में कहा दुनिया कहां से कहां पहुंच रही है और आप 'चौकीदार' बना रहे हैं। सिद्धू ने कहा, 'दुनिया कहां जा रही है, चीन समुद्र के नीचे रेल लाइन बिछा रहा है, अमेरिका मंगल ग्रह पर जाकर जीवन खोज रहा है, रूस रोबोटिक आर्मी बना रहा है और आप चौकीदार बना रहे हो, वो भी चोर।' इससे पहले नवजोत सिंह सिद्दू ने बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र पर भी हमला बोला था। सिद्धू ने ट्वीट किया, 'मोदी जी के सभी भाषणों से पहले, न्यूज़ चैनलों को सूचना दिखा देनी चाहिए, इनकी सभी बातें काल्पनिक हैं, इनका देश के विकास से, किसी व्यक्ति या योजना से कोई संबंध नहीं है।

बता दें कि राफेल घोटाले का आरोप लगाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 'चौकीदार चोर' कहकर पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी के जवाब में बीजेपी ने 'मैं भी चौकीदार' नाम से चुनावी अभियान शुरू किया है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 'चायवाला' नारे के बीजेपी ने खूब भुनाया था। ऐसा लग रहा है इस चुनाव में बीजेपी अब चौकीदार को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है।

बीजेपी से कांग्रेस में जाने और पंजाब सरकार में मंत्री बनने के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू पीएम मोदी पर कई बार निशाना साध चुके हैं। इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवसके मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा शुभकामना संदेश भेजे जाने से जुड़ी खबरों को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा था कि 'तुम करो तो न्यारी लीला, कोई और करें तो कैरेक्टर ढीला।' नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी और नवाज शरीफ की एक तस्वीर भी शेयर की थी। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू उस समय विवादों में आ गए थे जब वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवाके साथ गले मिलने की उनकी फोटो वायरल हुई थी।