एक क्लिक पर जानें सारे एग्जिट पोल में किसे मिल रही हैं कितनी सीटें

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी सात चरणों का मतदान रविवार, 19 मई को संपन्न हो गया। इसी के साथ तमाम एग्जिट पोल्स के नतीजे भी सामने आ गए हैं। विभिन्न एग्जिट पोल्स में केंद्र में फिर एक बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया है। तमाम एग्जिट पोल्स के आंकड़ों का मिलान करने पर एनडीए को 280 से ज्यादा सीटें, जबकि यूपीए को 120 के आसपास सीटें मिल सकती हैं।

रविवार, 19 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी सात चरणों का मतदान संपन्न हो गया। देश के सबसे बड़े सियासी रण के नतीजे सात चरणों के चुनाव के बाद ईवीएम में कैद हो चुके हैं। ये नतीजे 23 मई को जनता के सामने आएंगे लेकिन उससे पहले माम एग्जिट पोल्स के नतीजे भी सामने आ गए हैं। बता दे, तो दुनिया में ओपिनियन पोल का चलन 1940 में शुरू हुआ था, लेकिन भारत में इसकी शुरुआत 1960 में हुई थी। सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज (CSDS) ने इसकी शुरुआत की थी। जबकि इसे 1980 में जमीनी स्‍तर पर उतारने की कोशिश की गई थी। उस वक्‍त के पत्रकार प्रणव रॉय ने मतदाताओं की नब्‍ज को टटोलने के लिए एक सर्वे किया था। इसी को देश में एग्जिट पोल की शुरुआत कहा जाता है। विभिन्न एग्जिट पोल्स में केंद्र में फिर एक बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया है। तमाम एग्जिट पोल्स के आंकड़ों का मिलान करने पर एनडीए को 280 से ज्यादा सीटें, जबकि यूपीए को 120 के आसपास सीटें मिल सकती हैं। 2014 में एनडीए को 336, यूपीए को 60 और अन्य को 147 सीटें मिली थीं।

नए राज्यों में पैर पसार रही है बीजेपी

एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी/एनडीए महज हिंदीभाषी राज्यों में अपना अब तक का श्रेष्ठतम प्रदर्शन ही नहीं कर रही, बल्कि वह बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में भी अपने पैर पसार रही है।

न्यूज 24 चाणक्य: बीजेपी 276, यूपीए- 46, अन्य- 220

टाइम्स नाऊ-वीएमआर: एनडीए- 306, यूपीए- 142, अन्य- 94

एबीपी-नीलसन- एनडीए 267, यूपीए- 127, अन्य- 148

न्यूज X-नेता- एनडीए- 242, यूपीए- 165, अन्य- 136

रिपब्लिक+सी वोटर: एनडीए- 287, यूपीए- 128, अन्य- 127

रिपब्लिक+जन की बात: एनडीए- 305, यूपीए- 124, अन्य- 113

न्यूज नेशन: एनडीए- 282-290, यूपीए- 118-126, अन्य 130-138

किन-किन राज्यों में बढ़ी BJP+ की सीट

केरल - 20 सीट (बीजेपी को 1 सीट का फायदा)


केरल की 20 लोकसभा सीटों पर आए सर्वे में बीजेपी एक सीट जीतती हुई दिख रही है। वहीं साल 2014 में वह राज्य में एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई थी।

ओडिशा - 21 सीट (बीजेपी को 8 सीटों का फायदा)

एक और राज्य जहां बीजेपी+ को बड़ा फायदा होता हुआ दिख रहा है वह है ओडिशा। नवीन पटनायक के राज्य में बीजेपी इस बार 21 में से 9 सीटें जीतती हुई दिख रही है। वहीं बीजेडी 12 सीटें जीत रही है। साल 2014 में बीजेपी को ओडिशा में केवल 1 सीटें मिली थी। इसका साफ मतलब है कि इस राज्य में बीजेपी को 8 सीटों का फायदा होता हुआ दिख रहा है।

पश्चिम बंगाल - 42 (बीजेपी को 14 सीटों का फायदा)

दीदी यानि ममता बनर्जी के गढ़ में बीजेपी इस बार सेंध लगाती हुई दिख रही है। इस बार राज्य में बीजेपी को 16 सीटें मिलती हुई दिख रही है। वहीं यूपीए को 2 और सत्ताधारी टीएमसी को 24 सीटें मिलने का अनुमान है। साल 2014 में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में मात्र 2 सीटें मिली थी। इस लिहाज से पार्टी को राज्य में 14 सीटों का फायदा होता दिख रहा है।

बिहार- 40 सीट (बीजेपी को 3 सीटों का फायदा)

एनडीए को बिहार में इस बार 34 सीटें मिलती हुई दिख रही है। पिछली बार NDA को बिहार में 31 सीटें मिली थी। इस हिसाब से राज्य में बीजेपी को 3 सीटों का फायदा होता हुआ दिख रहा है।

झारखंड -14 सीट (बीजेपी को 5 सीटों का फायदा)

राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 6 सीटें जीत रही है जबकि कांग्रेस के खाते में 8 सीटें आई थी। यहां साल 2014 में बीजेपी केवल 1 सीट जीती थी जबकि इस बार उसे 5 सीटों का फायदा हो रहा है।

पंजाब-13 सीट (बीजेपी को 1 सीट का फायदा)

पंजाब के 13 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 3 सीटें मिलती हुई दिख रही है। लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी यहां केवल 2 सीटें जीती थी। यहां बीजेपी को 1 सीट का फायदा होता हुआ दिख रहा है।