'एक ओर राम मंदिर बनाया जा रहा है वही दूसरी ओर सीता मां को जलाया जा रहा'

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा के दौरान शुक्रवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने चर्चा के दौरान हैदराबाद गैंगरेप और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़िता को जलाने का मामला उठाया। अधीर रंजन ने कहा कि एक ओर राम मंदिर बनाया जाया तो दूसरी ओर सीता मां को जलाया जा रहा। कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्नाव की पीड़िता 95 फीसदी जल गई है। देश में क्या हो रहा है। अधीर रंजन के इस बयान के बाद स्मृति ईरानी ने जवाब देते हुए कहा कि रेप को सांप्रदायिक रंग देने वाले आज भाषण दे रहे हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि महिला सम्मान के विषयों को सांप्रदायिक विषय से जोड़ना गलत है। ऐसा दुस्साहस मैंने पहले नहीं देखा।

स्मृति ईरानी ने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव में रेप को सियासी हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया। आज बंगाल के एक सांसद यहां पर मंदिर का नाम ले रहे थे। जिन लोगों ने रेप को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया वो आज भाषण दे रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक सांसद (अधीर रंजन) ने तेलंगााना और उन्नाव की घटना का नाम लिया लेकिन मालदा भूल गए। स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्नाव और तेलंगाना में जो हुआ वो शर्मनाक है और दोषियों को फांसी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए।