लॉकडाउन में शादी / मरीज बनकर एंबुलेंस से गाजियाबाद पहुंचा युवक, निकाह करके ले आया दुल्हन

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के बीच कई ऐसे मामले देखने को मिल रहे है जिसमें कुछ अपने काम को निकालने के लिए पुलिस को झांसा दे रहे है। हाल ही में एक मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आया। यहां, खतौली विधानसभा में एक युवक ने निकाह के लिए खुद को ही मरीज बना डाला और एंबुलेंस से जाकर गाजियाबाद के शहीदनगर से दुल्हन को ले आया। जैसे ही यह मामला सामने आया जिला प्रशासन ने अहमद और उसकी पत्नी को क्वारनटीन कर दिया है। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने एंबुलेंस के ड्राइवर महबूब, अहमद और उसके पिता हाजी इसरार पर आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया।

मरीज बनकर मुजफ्फरनगर से पहुंच गया गाजियाबाद

इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व खतौली कस्बे के इस्लामनगर मोहल्ले में रहने वाला एक युवक अहमद अपने पिता इसरार के साथ एक परिचित एंबुलेंस के ड्राइवर महबूब के साथ मरीज बनकर गाजियाबाद के शहीद नगर मोहल्ले में निकाह करने पहुंच गया। वह निकाह कर अपनी दुल्हन को अपने घर लेकर भी पहुंच गया। युवक जिस इलाके में रहता है, उसे जिला प्रशासन ने पहले ही सील किया हुआ था, क्योंकि यहां से कुछ कोरोना पॉजिटिव निकले थे।

उधर, साहिबाबाद में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां लॉकडाउन के दौरान एक शख्स सब्जी और राशन लेने के लिए घर से निकला था लेकिन जब वापस लौटा तो उसके साथ उसकी पत्नी भी थी। शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को पत्नी बनाकर ले आया था। गर्लफ्रेंड को पत्नी बनाकर ले आया था। नाराज लड़के की मां ने दुल्हन को अपने घर में घुसने से रोक दिया। इसके बाद पूरा मामला थाने पहुंच गया। जहां पुलिस ने दोनों को कुछ दिन किराए के मकान में रहने की सलाह दी।