भगवान राम की नगरी अयोध्या में रविवार विश्व हिंदू परिषद (VHP) धर्मसभा आयोजित करने जा रही है। धर्मसभा के माध्यम से आज संत और धर्माचार्य राम मंदिर निर्माण की तारीख तय करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। इस सभा में आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य संगठनों से जुड़े करीब 50 से 60 लोगों का संबोधन होगा। इसके लिए अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया गया है। इसमें सभा में करीब 2 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया गया है। जिसके कारण शनिवार से ही हाइवे पर वाहनों का रेला लगा हुआ है और अयोध्या आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ है। धर्मसभा का कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा।
विहिप की इस धर्मसभा में श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, जगतगुरु राम भद्राचार्य, जगतगुरु हंस देवाचार्य, हरिद्वार के संत और आरएसएस के बड़े चेहरे भी शामिल हो रहे हैं। इसी के साथ ही शनिवार को अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज पत्नी और बेटे के साथ रामलला के दर्शन भी करेंगे। हालांकि, उनके यहां पहुंचने के बाद कार्यक्रम में अचानक बदलाव आया है। भारी संख्या में आए शिव सैनिकों को शनिवार रात एक विशेष ट्रेन से नासिक के लिए रवाना किया गया। जबकि रविवार को भी एक विशेष ट्रेन शाम 4:00 बजे अयोध्या से ठाणे के लिए निकलेगी। रामभक्तों से भरी 130 बसें अयोध्या पहुंच चुकी हैं। साथ ही सुबह तक 20 हजार रामभक्त पहुंच चुके हैं।
VHP की तरफ से साफ किया गया है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर यह आखिरी धर्मसभा है। इस धर्मसभा की तैयारी के लिए RSS और VHP की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पूरे देश के रामभक्त इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी और रायबरेली से भी करीब 30 हजार रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं।
RSS संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह धर्मसभा काशी, अवध, कानपुर और गोरक्ष प्रांत से रामभक्तों को एकत्रित कर के अयोध्या भेजेगी। अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं उसके अनुसार आरएसएस और उसके अनुसांगिक संगठन जिसमें बीजेपी भी शामिल है, राहुल और सोनिया गांधी के गढ़ अमेठी और रायबरेली से रविवार को अयोध्या के लिए लगभग 33,000 राम भक्त भेजे हैं। कुछ रामभक्त शनिवार को ही अयोध्या पहुंच चुके हैं, जबकि अन्य रविवार को अयोध्या के लिए रवाना होंगे।
राम मंदिर की मांग उठाईहाल ही में जारी एक पर्चे में विहिप ने मंदिर निर्माण की बात जोर शोर से उठाई है। इसमें लिखा गया है, 'सौगंध राम की खाते हैं, हम मंदिर भव्य बनाएंगे।' धर्म सभा के आयोजकों का दावा है कि भगवान राम के तीन लाख से अधिक भक्तों के इस सभा में आने की उम्मीद है।
कल पहुंचे थे ठाकरेबता दें कि उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने अयोध्या पहुंच कर कहा मैं अयोध्या राजनीति करने नहीं आया हूं। अब इस मामले में हिंदू चुप नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जैसे सरकार ने नोटबंदी का फैसला लिया, उसी तरह राम मंदिर बनाने का भी फैसला लिया जाना चाहिए। शिवसेना प्रमुख ने कहा, 'हमें आज मंदिर बनाने की तारीख चाहिए। पहले मंदिर कब बनाओगे वह बताओ, बाकी बातें तो बाद में होती रहेंगी। आज मुझे तारीख चाहिए।' बता दें कि उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने शाम को सरयू नदी किनारे आरती की। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटे मौजूद थे। इससे पहले उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। उद्धव ठाकरे ने मराठी शब्दों से अपने भाषण की शुरुआत की थी। शनिवार को उद्धव ठाकरे ने श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को चांदी की ईंट भेेंट की थी।