माता-पिता के साथ मॉल घूमने गई बच्ची की किड्स जोन में स्लाइडिंग से नीचे फिसलने के दौरान सिर पर चोट लगने से मौत हो गई। बच्ची किड्स जोन में स्लाइडिंग से नीचे फिसल रही थी। खेलते-खेलते वो बेहोश हो गई। बच्ची को तुरंत ही निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां पता चला कि उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि स्लाडिंग के दौरान बच्ची के सिर का पिछला हिस्सा जोर से नीचे टकराया। इसके कारण चोट आई और उसकी मौत हो गई।
पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। ADR के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को घाटकोपर इलाके के नीलयोग मॉल में बच्ची दलीशा वर्मा अपने माता-पिता के साथ घूमने गई थी। माता-पिता उसे किड्स जोन में खिलाने के लिए ले गए। सिर पर कैप लगाए बच्ची दूसरे बच्चों के साथ स्लाइडिंग से फिसल रही थी। ब्लैक ड्रैस पहने और कैप लगाए दलीशा जैसे ही फिसलकर नीचे आती है, तो उसका सिर सरफेस से टकराता है। दलीशा को उसके माता-पिता उठा लेते हैं। थोड़ी ही देर में वो बेहोश हो जाती है। इसके बाद परेशान माता-पिता उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचते हैं।अस्पताल पहुंचने पर माता-पिता ने डॉक्टर को पूरी बात बताई। दलीशा का चेकअप किया गया, तो उसकी धड़कने थम चुकी थीं। बेटी की मौत के बाद से दोनों की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।