शराब मुक्त बिहार में पकड़ी गई लाखों की शराब, 7 लोग गिरफ्तार

शराब मुक्त राज्य बिहार (Bihar) के अररिया जिले में 70 लाख रुपये की शराब जब्त की गई है। आबकारी विभाग और पुलिस की ओर से चलाए गए इस संयुक्त अभियान में 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस और आबकारी विभाग ने पहले से मिली सूचना के आधार पर शहर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा पर दो ट्रक रुकवाए।

अररिया के सब डिवीजनल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि इन ट्रकों से शराब के 648 कार्टन जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि जब्त की गई शराब की बाजार में कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है। ट्रक पर मौजूद दो ड्राइवर और एक क्लीनर को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा घटनास्थल पर एक एसयूवी से चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने दोनों ट्रकों और एसयूवी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ये ट्रक पश्चिम बंगाल से आए थे और अररिया होते हुए मुजफ्फरपुर जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।