राजस्थान : पुलिस की बड़ी कार्रवाई में पकड़ी गई 40 लाख रुपए की अवैध शराब, जा रही थी हरियाणा से गुजरात

गुजरात में शराब पर बैन हैं लेकिन अवैध रूप से शराब की तस्करी की जाती हैं। ऐसा ही एक ट्रक हरियाणा से गुजरात लेकर जाया जा रहा था जिसमें 40 लाख रुपए की अवैध शराब थी। लेकिन मुखबिर से मिली सूचना पर कारवाई करते हुए उदयपुर की ऋषभदेव थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए इसे जब्त कर लिया।

ऐसे में पुलिस ने हाइवे पर नाकेबंदी कर संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली। इसमें पुलिस को 750 पेटी हरियाणा निर्मित शराब की पेटियां मिलीं। इसके बाद पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हरियाणा निर्मित शराब उदयपुर के रास्ते गुजरात ले जाई जा रही है। इसके लिए हाईवे पर नाकेबंदी की गई। इस दौरान ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। उसमें 750 पेटी हरियाणा निर्मित शराब जब्त की।

यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी उदयपुर के रास्ते गुजरात हरियाणा निर्मित शराब की कई खेप पुलिस द्वारा पकड़ी जा चुकी है। बावजूद इसके शराब तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई का कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है।