भारत में कम, विदेश में ज्यादा भारतीय कोरोना से संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 151 हो गई है। लेकिन कुल संक्रमित भारतीयों की संख्या इससे कहीं अधिक है। दरअसल, ईरान और इटली में भारतीय नागरिक मौजूद हैं और ये दो देश कोरोना से संक्रमिट टॉप फाइव में शामिल हैं। इस वजह से वहां रहे भारतीय भी इसकी चपेट में आ गए हैं। भारत से बाहर 276 लोग कोरोना से संक्रमित बताए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह आंकड़ा जारी किया है।

विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधर राव ने लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि विदेश में इस समय 276 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। ईरान में सबसे ज्यादा 255 मामले सामने आए हैं। इनके अलावा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 12, इटली में 5, हॉन्गकॉन्ग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में एक-एक भारतीय इस गंभीर वायरस से संक्रमित हैं।