जयपुर : तेंदुआ बना हादसे का शिकार, जयपुर-दिल्ली हाइवे पर मिला शव

रविवार देर रात आमेर स्थित कूकस में जयपुर-दिल्ली हाइवे पर सड़क पर तेंदुए का शव देखा गया और स्थानीय राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को कब्जे में लिया। संभावना जताई जा रही है कि तेंदुआ नाहरगढ़ अभ्यारण्य से निकलकर दूसरी तरफ जा रहा होगा। इस दौरान सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उसे नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है। जहां सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया।

वन विभाग के अधिकारियों के तेंदुए की उम्र करीब 3 साल बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात करीब 1:30 बजे तेंदुए को कूकस के पास हाइवे पर अज्ञात वाहन ने सड़क से गुजरते वक्त जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

भोजन, पानी की तलाश में तेंदुए रिहायशी इलाके में पहुंचते हैं

गौरतलब है कि हाइवे पर अक्सर आमेर और कूकस इलाके में तेंदुए जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाके की ओर चले जाते हैं। पिछले साल भी एक तेंदुआ नाहरगढ़ अभ्यारण्य से कूकस आबादी क्षेत्र की तरफ जा रहा था। जिसकी भी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी। अक्सर तेंदुए भोजन पानी की तलाश में जंगलों से निकलकर रिहायशी क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं। इस दौरान हादसा हो जाता है।