भारतरत्न लता मंगेशकर की अस्थियों को रामकुंड में किया गया प्रवाहित, हरिद्वार और वाराणसी में भी होगा विसर्जन

6 फरवरी को 92 साल की उम्र में भारतरत्न लता मंगेशकर इस दुनिया को अलविदा कह गई थी जिनका अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया था। उनकी अस्थियों को तीन कलश में मुंबई के शिवाजी पार्क से जमा किया गया था। रविवार को अस्थियां लेकर आदिनाथ लता मंगेशकर के निवास 'प्रभु कुंज' पहुंचे थे। गुरुवार सुबह उनके भतीजे आदिनाथ ने अस्थियों को नासिक की पवित्र गोदावरी नदी में विसर्जित किया गया। इस दौरान उनका पूरा परिवार नासिक में मौजूद था।

स्वर कोकिला को अंतिम विदाई देने के लिए नासिक जिला प्रशासन ने गोदावरी नदी के तट पर भव्य आयोजन किया था। इसके बाद अन्य दो कलश की अस्थियां हरिद्वार और वाराणसी में प्रवाहित की जाएगी। माना जा रहा है कि वाराणसी में होने वाले विसर्जन कार्यक्रम में यूपी के सीएम आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

शिवाजी पार्क को स्मृति स्थल बनाने की लगातार हो रही मांग

भाजपा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिख लगातार यह मांग कर रही है कि शिवाजी पार्क में जहां लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया, वहीं पर उनका स्मृति स्थल बनाया जाए। ऐसी मांग उठाने वाले भाजपा के विधायक राम कदम ने ठाकरे सरकार पर लता दीदी की उपेक्षा का आरोप भी लगाया है।