IPL 2020 : रनों का पहाड़ खड़ा कर केएल राहुल ने अपने नाम की ऑरेंज कैप

आईपीएल सीजन के अंत में जिस भी खिलाड़ी के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकलते हैं उसे ऑरेंज कैप से नवाजा जाता हैं जो कि इस बार केएल राहुल के नाम रही। केएल राहुल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई लेकिन केएल राहुल ने रनों का पहाड़ पहले ही खड़ा कर दिया था। ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच 1 नवंबर को खेला था और काफी पहले ही उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

28 वर्षीय केएल राहुल की टीम भले ही फाइनल तक नहीं पहुंची, लेकिन महज 14 मैच खेलकर राहुल ने वो कमाल कर दिखाया जो कई क्रिकेटर्स 16 मैच खेलकर भी नहीं कर पाए। केएल ने इस लीग में अपनी टीम के लिए 55।83 की औसत से 670 रन बनाए। कर्नाटक की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले राहुल एक सीजन में पंजाब की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। पिछला रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम था, जब केएल ने 2018 में 659 रन बनाए थे।

साल 2020 में राहुल से पीछे दिल्ली के ओपनर शिखर धवन रहे। सीजन में लगातार दो शतक जड़कर इतिहास रचने वाले गब्बर फाइनल में फेल रहे। 17 मुकाबलों में 618 रन बनाकर वह दूसरे तो हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने 16 मैच में 548 रन बनाकर तीसरे क्रम पर रहे।