'सैलरी चुराने साड़ी वाली दीदी आई', कुणाल कामरा ने निर्मला सीतारमण पर किया तीखा तंज

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में हैं, और इस बार उनका निशाना बनीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। हाल ही में, कामरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री को निर्मला ताई कहते हुए उनके द्वारा लागू की गई नीतियों पर तंज किया।

इस वीडियो में, कुणाल कामरा ने गाने के जरिए सरकार की नीतियों को निशाने पर लिया और महंगाई, टैक्स और ट्रैफिक जैसी समस्याओं को लेकर तीखे व्यंग्य किए। कामरा ने कहा, आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई, इन सड़कों की बर्बादी करने सरकार है आई। इसके बाद उन्होंने मेट्रो, ब्रिजेस और महंगाई पर भी अपनी आलोचना की। उन्होंने एक और पंक्ति में कहा, सैलरी चुराने ये है आई, मिडिल क्लास दबाने ये है आई, पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई, कहते हैं इसको निर्मला ताई।

यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां लोगों ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ दीं। हालांकि, कामरा के इस तंज ने राजनीति में और भी हलचल मचाई है। कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में देख रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे गलत और अपरिपक्व तरीका बताया है।

एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया

इस वीडियो के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी प्रतिक्रिया दी। शिंदे ने कहा कि किसी के खिलाफ बोलते वक्त एक शिष्टाचार होना चाहिए और इसे एक सुपारी लेने से जोड़ा। शिंदे ने कहा, मैं भी व्यंग्य को समझता हूं, लेकिन जब किसी के खिलाफ बोलते हैं, तो शिष्टाचार होना चाहिए। वरना, क्रिया ही प्रतिक्रिया का कारण बनती है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस तरह के बयानों पर ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि उनका काम ही उनकी असली पहचान है।

एकनाथ शिंदे का यह बयान दर्शाता है कि जब किसी राजनीतिक व्यक्ति पर व्यंग्य किया जाता है, तो वह इसे शिष्टाचार की कमी के रूप में देखते हैं। इसके बावजूद, उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात भी की और कहा कि इसके कुछ सीमा होनी चाहिए।

कुणाल कामरा और एकनाथ शिंदे के बीच का विवाद


इससे पहले, कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा था और उनके खिलाफ एक पैरोडी बनाई थी। इस पैरोडी को लेकर शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। कामरा के इस वीडियो और शिंदे की प्रतिक्रिया ने इस विवाद को और भी तूल दे दिया है।

कुणाल कामरा की यह नई वीडियो चर्चा का विषय बन गई है, और यह सवाल खड़ा कर रही है कि क्या इस तरह के व्यंग्य और आलोचना से राजनीतिक माहौल और भी गरमाएगा।