कुमारस्वामी का दावा, मई 2024 के बाद कर्नाटक में गिर जाएगी कांग्रेस सरकार, एक मंत्री के साथ भाजपा में शामिल होंगे 60 विधायक

नई दिल्ली। राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस को भारत के एक दक्षिणी राज्य ने संजीवनी दी है। कांग्रेस तेलंगाना में मिली जीत का आनंद ले रही है, रेवंत रेड्डी सीएम बनने के बाद ताबड़तोड़ फैसला ले रहे हैं। पार्टी को ऐसा लग रहा है कि भले ही हिंदी पट्टी के राज्यों में उनकी दावेदारी कमजोर हुई है लेकिन दक्षिण उनके लिए मजबूत किला बनकर तैयार हो गया है। लेकिन इसी बीच जनता दल सेक्युलर के नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी ने यह कहकर राज्य की राजनीति को गरमा दिया है कि यहां की सरकार गिर सकती है। पिछले कुछ वर्षों में यहां की राजनीति में ऐसे खूब ड्रामे हुए हैं। इसलिए कुमारस्वामी के दावे को खारिज भी नहीं किया जा सकता।

क्या बोले कुमारस्वामी

एच डी कुमारस्वामी ने हासन में दावा किया कि सत्ताधारी कांग्रेस के एक बड़े मंत्री जिनका सरकार में काफी प्रभाव है उन पर केंद्र द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मामलों से बचना चाहते हैं, जिसके कारण वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पूर्व सीएम ने दावा किया कि वह मंत्री 50 से 60 विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं और वह पिछले कई दिनों से भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के साथ इस मसले पर बातचीत कर रहे हैं।

2024 के बाद सरकार गिर जाएगी

कुमारस्वामी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार मई 2024 के बाद गिर जाएगी। एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कुमारस्वामी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं करेगी। मैं लोगों की आवाज़ बनना जारी रखूंगा। ऐसा मत सोचो कि कोई काम हाथ में नहीं लिया, हमें छह महीने का समय दीजिए, यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं स्थानीय विधायक के साथ खड़ा रहूं और काम कराऊं हमारे विधायक पर क्रोधित न हों।