
कोटा। शहर के झालावाड़ रोड स्थित एयरपोर्ट परिसर में आज, गुरुवार दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग ने जलते झाड़ियों से पूरे क्षेत्र में तेजी से फैलाव किया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि उन्हें दूर से ही देखा जा सकता था। एयरपोर्ट परिसर के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप आग की लपटों का पहुंचने का खतरा था, लेकिन गनीमत रही कि आग ने पेट्रोल पंप को नुकसान नहीं पहुंचाया।
दमकलों ने 45 मिनट में पाया काबूनगर निगम के चीफ फायर अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि दोपहर सवा दो बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। 45 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान आसमान में घना धुआं फैल गया था और आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। सुरक्षा कारणों से झालावाड़ रोड पर यातायात रोक दिया गया और पास के पेट्रोल पंप को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया।
पेट्रोल पंप संचालक की चिंता
पेट्रोल पंप संचालक तरुमीत सिंह बेदी ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद सभी लोग दहशत में थे, खासकर इस डर से कि अगर आग पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। उन्होंने एयरपोर्ट प्रबंधन से अनुरोध किया कि एयरपोर्ट परिसर के आसपास की झाड़ियों को तुरंत साफ किया जाए। साथ ही, घोड़ाबस्ती के पास रहने वालों को यह निर्देश दिया जाए कि वे कचरा एयरपोर्ट की बाउंड्री के अंदर न डालें।
पुलिस और सुरक्षा तंत्र की सक्रियता
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में दमकल विभाग की मदद की। इस बीच, पूरे क्षेत्र की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों की निगरानी की और आग को और फैलने से रोका।
आग की वजह का पता नहीं चल सकाफिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह आग एयरपोर्ट के पास स्थित घोड़ाबस्ती के पास सूखी घास में लगी थी, जो तेज हवा के कारण फैल गई।