कोलकाता / ‘फर्जी फोटो’ शेयर करने के आरोप में बाबुल सुप्रियो के खिलाफ मामला दर्ज, मंत्री ने कही ये बात

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ ट्विटर पर एक ‘फर्जी फोटो’ शेयर करने पर कोलकाता पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत रविवार को मामला दर्ज किया। इनमें से कुछ धाराएं गैर जमानती हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उस तस्वीर में मुख्य सचिव राजीव सिन्हा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी और कुछ अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर शराब पीते दिख रहे हैं।

सुप्रियो ने ये फोटो आठ मई को शेयर की थीं। अधिकारी ने बताया कि केवल बाबुल सुप्रियो ही नहीं बल्कि इस ‘फर्जी तस्वीर’ को शेयर करने वाले कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

अब सैनिटाइज किए जा सकेंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, नोट और कागज, DRDO ने तैयार किया ये खास कैबिनेट

बाबुल सुप्रियो ने लगाया पुलिस पर आरोप

कोलकाता पुलिस के एक्शन के बाद बाबुल सुप्रिया ने ट्वीट कर पुलिस को तृणमूल कॉन्ग्रेस का हिस्सा बताया। सुप्रियो ने कानूनी कार्रवाई के बारे में कहा, 'जहां तक कानूनी कार्रवाई की बात है, आप श्री कार्तिक बनर्जी से ही सलाह लें और उनके आदेश पर कार्रवाई करें, क्योंकि आप यही करते हैं। क्या आपने हरीश चटर्जी स्ट्रीट के बारे में सुना है, जहां सारी प्रॉपर्टी पर TMC नेताओं का कब्जा है। स्थानीय लोग इसे बनर्जीपाड़ा कहते हैं। आपको जरूर पता होगा।'

आज दो चरणों में मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे PM मोदी, केंद्र ने राज्यों से कहा - अब आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान दे

पश्चिम बंगाल में लगातार बीजेपी और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कॉन्ग्रेस के बीच टकराव चल रहा है। बीजेपी तृणमूल सरकार पर कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले में लापरवाही और जानकारी छुपाने के आरोप लगा रही है। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी हाल ही में ममता सरकार को प्रवासी मजदूरों की मदद में ढ़िलाई बरतने का आरोप लगाते हुए चिट्ठी लिखी थी, जिसके जवाब में ममता सरकार ने प्रदेश में अब तक आए मजदूरों की जानकारी सरकार को दी थी।
12 मई से चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें, नए नियमों के साथ घूमेगा रेल का चक्का, जानिए 12 खास बातें