KKR vs SRH : कोलकाता के तारणहार बने ये 5 खिलाड़ी, दिलाई पहली जीत

शनिवार को अबू धाबी में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच हुआ था जिसमें हैदराबाद को फिर से हार मिली और कोलकाता ने अपने नाम जीत दर्ज की। हैदराबाद 20 ओवर्स में 142/4 का स्कोर ही खड़ा कर पाई और कोलकाता ने मात्र 18 ओवर में ही यह जीत दर्ज कर ली। कोलकाता को जीत दिलाने में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा। KKR में सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया। आज इस कड़ी में हम आपको कोलकाता के उन 5 तारणहार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होनें कोलकाता को जीत दिलाई हैं।

शुभमन गिल

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस बार जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और ओपनिंग करते हुए इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। गिल ने 62 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस दौरान पांच चौके और दो छक्के लगाए। गिल ने चौथे विकेट के लिए मोर्गन के साथ मिलकर 92 रनों की साझेदारी भी की।

इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने अपनी छवि के अनुरूप ही तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 29 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली। मोर्गन ने पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के भी जड़े।

नीतीश राणा

केकेआर के बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा ने एक बार फिर से तूफानी पारी खेली। उन्होंने मात्र 13 गेंदों में ही 200 की स्ट्राइक रेट से 26 रन जड़े। राणा ने अपनी पारी के दौरान छह चौके जड़े।

इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने अपनी छवि के अनुरूप ही तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 29 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली। मोर्गन ने पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के भी जड़े।

नीतीश राणा

केकेआर के बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा ने एक बार फिर से तूफानी पारी खेली। उन्होंने मात्र 13 गेंदों में ही 200 की स्ट्राइक रेट से 26 रन जड़े। राणा ने अपनी पारी के दौरान छह चौके जड़े।

पैट कमिंस

पहले मैच में खूब रन लुटाने वाले तेज गेंदबाजी कमिंस ने इस बार जबरदस्त वापसी की। उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी में 19 रन देकर जॉनी बेयरस्टो को बड़ा विकेट अपने नाम किया। इस बार उन्होंने 4.75 की इकॉनमी के साथ किफायती गेंदबाजी की और हैदराबाद के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया।

वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता की तरफ से पहली बार खेल रहे स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी की। वरुण ने चार ओवर में 25 रन देकर डेविड वार्नर को अपना शिकार बनाया।