IPL 2020 : मजबूत टीम हैं कोलकाता नाइटराइडर्स, 23 सितंबर को है पहला मैच

आईपीएल का यह संस्करण बेहद रोचक होने वाला हैं जो कि कोरोना के कहर के बीच दर्शकों में रोमांच भरेगा। सभी टीम UAE में पहुंच चुकी हैं और बचे हुए खिलाडी भी पहुंचने लगे हैं। KKR टीम का पहला मैच 23 सितंबर को अबुधाबी में मुंबई इंडियंस के साथ होने वाला हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम बेहद मजबूत हैं हांलाकि पिछले सत्र में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टीम ने पांच में से चार मैच जीतने के बाद लगातार छह मैच गंवाए और काफी करीब से क्वालिफायर स्थान से चूक गई।

हांलाकि वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 56.66 की औसत से 510 रन जोड़े और वह उनके सबसे ज्यादा (11) विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी रहे। बारह सीजन में टीम की ओर से केवल एक शतक लगा है। विदेशी खिलाड़ियों में टीम के पास चमत्कारिक स्पिनर सुनील नारायण, बल्लेबाज इयोन मोर्गन और लीग से सबसे महंगे खिलाड़ी (15.5 करोड़ रुपये) तेज गेंदबाज पैट कमिंस के विकल्प हैं।

वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक की टीम के पास शुभमन गिल जैसा उभरता हुआ बल्लेबाज है जिन्हें ओपनिंग पर उतारा जा सकता है। सुनील नारायण और टॉम बैंटन उनके सलामी जोड़ीदार हो सकते हैं। केकेआर अपने अभियान की शुरुआत 23 सितंबर को अबुधाबी में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी।

ताकत : ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के अलावा टीम के पास लोकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी और शिवम जैसे तेज गेंदबाजों की फौज है। स्पिन विभाग में सुनील नारायण के अलावा चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव हैं। वनडे विश्व कप विजेता इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन के अनुभव का फायदा मिल सकता है।

कमजोरी : गौतम गंभीर से कमान संभालने वाले कप्तान दिनेश कार्तिक पर बेहतर करने का दबाव है। पिछले सत्र में वह प्रभावित नहीं कर सके। टीम संयोजन को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। बल्लेबाजी क्रम को लेकर दुविधा की स्थिति है।