केरल ( Kerala ) के बहुचर्चित सबरीमाला मंदिर ( Sabarimala Temple ) में हर उम्र की महिलाओं की एंट्री को लेकर जारी विवाद के बीच शुक्रवार को दो महीने के लिए मंदिर के द्वार फिर खुल रहे हैं, लेकिन गुरुवार रात से ही वहां 22 नवंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई पुणे से कोच्चि पहुंच गईं है। तृप्ति देसाई ( Trupti Desai ) ने ऐलान किया था कि वो आज मंदिर में दाखिल होंगी और भगवान अयप्पा के दर्शन करेंगी। सबरीमाला मंदिर के द्वार आज सुबह 5 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुले रहेंगे। तृप्ति देसाई ने इससे पहले कहा था कि सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद वह 16 से 20 नवंबर के बीच सबरीमाला मंदिर में जाने की कोशिश करेंगी।
ऐसे में एयरपोर्ट के बाहर भारी भीड़ जमा है। यहां मौजूद लोग उनका विरोध कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी नेता एमएम गोपी ने कहा है कि तृप्ति देसाई को एयरपोर्ट के बाहर पुलिस या दूसरी किसी भी सरकारी वाहन का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा। एयरपोर्ट में मौजूद टैक्सी चालक भी उन्हें ले जाएंगे। उनको अपना वाहन करना होगा। अगर वह एयरपोर्ट से बाहर आईं तो उनके खिलाफ रास्ते भर प्रदर्शन होगा।
विवाद के बीच तृप्ति देसाई ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को एक पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। आपको बता दें कि तृप्ति काफी समय से स्त्रियों के मंदिरों में भेदभाव को लेकर एक मुहिम चला रखी हैं। कुछ समय पहले उनके द्वारा 400 साल पुरानी शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर आवाज उठाई गयी थी।
केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने गुरूवार को कहा कि सबरीमाला मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद रात में मंदिर परिसर में ठहरने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में मंदिर और आसपास पुलिस की मौजूदगी दोगुना कर दी गयी है। बेस कैंप निलक्कल में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के बाद बेहरा ने संवाददाताओं से कहा कि मंदिर परिसर में किसी को ठहरने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अक्टूबर तथा इस महीने मासिक पूजा के लिए कपाट खुलने पर मंदिर के आसपास प्रदर्शन के कारण वाजिब पाबंदी लगाने का फैसला किया गया। बेहरा ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को उनकी वापसी के पहले दर्शन करने का मौका जरूर दिया जाएगा।
कोर्ट के इस फैसले के बाद तृप्ति ने सबरीमाला मंदिर आने की बात कही है।
उधर दिल्ली के संगम विहार इलाके से आम आदमी पार्टी के पार्षद जितेंद्र कुमार के घर पर गुरुवार शाम कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। 15-20 लोग हथियार लहराते हुए जितेंद्र के घर पहुंचा और फायरिंग और तोड़फोड़ शुरू कर दी।