IMD ने जारी किया अलर्ट - गुजरात, राजस्थान समेत इन राज्यों में अगले दो घंटे में होगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार सुबह जारी किए गए अपने पूर्वानुमान में अगले दो घंटे में दिल्‍ली के अलावा हरियाणा, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्‍की बारिश का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्‍ली के अलावा हरियाणा के फारुखनगर, यूपी के अलीगढ़ के देबई, नरौरा, सहसवान और अतरौली में अगले दो घंटों में बारिश होने की संभावना है। जबकि इस दौरान राजस्थान में भरतपुर और महानीपुर बालाजी में हल्‍की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की भी बात कही है। इसके मद्देनजर यहां आणंद, भरूच, नवसारी, वलसाड, अमरेली और भावनगर में आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दिसंबर के पहले हफ्ते में जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश में हिमपात की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड तेजी से बढ़ेगी। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और लक्षद्वीप क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है।

इससे पहले बुधवार को स्काईमेट की तरफ से कहा गया था कि मौसमी परिवर्तन की वजह से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में साइक्लोनिंग सर्कुलेशन का असर देखने को मिल रहा है। जबकि 4 और 6 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना है। 5 दिसंबर को बारिश की सबसे अधिक गतिविधियां होंगी। हवाएं काफी तेज चलेंगी। इस दौरान सुबह व शाम के समय उत्तर भारत में कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।