IPL 2020 : पंजाब हारी जरूर लेकिन इन 5 खिलाड़ियों ने बनाई सभी के दिल में जगह

बीते दिन आईपीएल के 13वें सीजन का 24वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच खेला गया था जिसमें पंजाब को फिर से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता ने टॉस जीतकर 165 रन का लक्ष्य रखा। पंजाब की टीम इसे आसानी से हासिल करने जा रही थी लेकिन आखिर के दो ओवरों में मैच का रुख पलट गया और पंजाब जीती हुई बाजी हार गई। पंजाब की टीम हार जरूर गई हो लेकिन इसके कुछ खिलाड़ियों ने सभी का दिल जरूर जीत लिया।

केएल राहुल

पंजाब के कप्तान व सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 58 गेंदों में छह चौके की मदद से 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

मयंक अग्रवाल

केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने उतरे मयंक अग्रवाल ने 39 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए। अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए राहुल के साथ 115 रन की शतकीय साझेदारी की।

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने चार ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल को अपना शिकार बनाया। रसेल केवल पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे।

मोहम्मद शमी

किंग्स इलेवन के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट झटके। शमी ने सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (4) को चलता किया।

रवि बिश्नोई

युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई ने चार ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिए। उन्होंने इयोन मोर्गन को 24 रन के स्कोर पर मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।