जयपुर : 23 मार्च को विद्याधर नगर स्टेडियम में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

आने वाली 23 मार्च को प्रदेश की राजधानी जयपुर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया हैं जो कि विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित की जानी हैं। यह दिन भगत सिंह के शहादत दिवस पर हैं जिसके लिए युवाओं से आह्वान किया गया है कि वे बसंती रंग के साफे, शर्ट, टी-शर्ट व अन्य वस्त्र पहनकर किसान महापंचायत में पहुंचे। स्टेडियम में टेंट व मंच लगाने का काम पांच दिन पहले ही शुरू हो गया है। यहां करीब डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इस महापंचायत में गाजीपुर बॉर्डर से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत युद्धवीर सिंह व अन्य बड़े किसान नेताओं का आना तय है।

महापंचायत के आयोजन की तैयारियां का जिम्मा संभाल रहे चेनाराम महिया ने बताया कि इस किसान महापंचायत को लेकर जयपुर शहर समेत जयपुर ग्रामीण में भारी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। राजस्थान किसान महापंचायत के लिए राजस्थान जाट महासभा के पावर हाउस रोड, बनीपार्क जयपुर में अस्थाई कार्यालय बनाया गया है। महरिया ने बताया कि पिछले करीब 10 दिनों से संयुक्त किसान मोर्चा की टीमें गांव गांव में प्रचार अभियान चला रही है। किसान विरोधी काले कानूनों पर पर्चे बांटे जा रहे है। युवाओं में इस महापंचायत को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

कार्यक्रम के पदाधिकारी राहुल चौधरी ने बताया कि भगत सिंह के शहादत दिवस को किसानों के बीच स्टेडियम में मनाने का निर्णय लिया गया किसान महापंचायत के लिए जनसंपर्क अभियान में लगे गुरचरण मोर ने बताया कि जयपुर के तकरीबन 250 से ज्यादा संगठन अब तक इस किसान महापंचायत को समर्थन दे चुके है और कई लगातार संगठनों का जुड़ना जारी है।