KXIP Vs RCB : विराट कोहली के जिम्मेदार कंधे नहीं संभाल पाए कप्तानी, छोड़ी 2 कैच और बनाया सिर्फ 1 रन, देखें VIDEO

विराट कोहली को अपनी फिटनेस और अच्छे प्रदर्शन के लिए जाना जाता हैं। लेकिन बीते दिन किंग्स इलेवन पंजाब के साथ हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में विराट कोहली के जिम्मेदार कंधे कप्तानी अच्छे से नहीं संभाल पाए। विराट कोहली ने इस मैच में धमाकेदार पारी खेल रहे राहुल की छह गेंदों में दो आसान कैच छोड़ी और बल्लेबाजी में भी निराश करते हुए वे 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके चलते एकतरफा मुकाबले में 97 रनों के विशाल अंतर RCB की टीम को हार का सामना करना पड़ा। विराट ने जब राहुल के दोनों कैच छोड़े तब पंजाब के कप्तान शतक से काफी दूर थे और टीम का रन भी अधिक नहीं था।

दरअसल मैच की पहली पारी में केेएल राहुल 83 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेल स्टेन ने उन्हें लेग स्टंप पर फुल टॉस गेंद फेंकी जिसे राहुल ने मिड विकेट की तरफ उठाकर खेल दिया। हालांकि गेंद बल्ले पर सही से नहीं आई और बाउंड्री पर खड़े विराट कोहली के हाथों में गई। लेकिन वहां मौजूद विराट ने हाथ में आए आसान कैच को छोड़ दिया।

इसके बाद अगले ओवर में भी विराट ने राहुल को जीवनदान दिया। नवदीप सैनी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने लॉन्ग ऑफ की तरफ हवा में शॉट खेला। इस बार फिर गेंद सीधी विराट के हाथों में गई, लेकिन कप्तान कोहली ने उसे भी छोड़ दिया। इस समय केएल राहुल 89 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और पंजाब का स्कोर भी तब 156 रन था।

विराट द्वारा मिले जीवनदान को राहुल ने अच्छे से भुनाया और अगली दस गेंदों में अकेले 43 रन ठोंक दिए। उन्होंने इस दौरान बतौर कप्तान आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर अपने नाम किया और इस टी-20 लीग का दूसरा शतक भी पूरा किया। आखिरी 12 गेंदों में पंजाब के खाते में 50 रन जुड़े और टीम का स्कोर 206 रन पर पहुंच गया।

बल्लेबाजी में भी विराट फेल हुए और टीम के दो विकेट जल्दी गिरने के बावजूद उन्होंने पारी को आगे बढ़ाने की बजाय हवा में शॉट खेलकर बिश्नोई को कैच दे बैठे और पांच गेंदों में सिर्फ एक रन ही बना पाए।