IPL 2020 : आज होगा विराट सेना और पंजाब के शेरों का आमना-सामना, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

आज गुरुवार को आईपीएल का 6ठां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा। शुरूआती मैच में 'शॉर्ट रन' के विवाद से आहत पंजाब की टीम अपनी जीत में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। वहीँ दूसरी ओर 10 रन की जीत से शुरुआत करने वाली बेंगलोर की टीम पूरे उत्साह के साथ मैदान में उतरेगी। KXIP की कप्तानी के. एल. राहुल तो RCB की कमान कोहली के हाथ में हैं। दोनों ही टीम मजबूत स्थिति में हैं, तो आइये जानते हैं कौनसी टीम किस पर भारी पड़ सकती हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की स्थिति

देवदत्त पडीक्कल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपना आईपीएल करियर शुरू किया और फिर सभी की निगाहें उन पर लगी होंगी जबकि एबी डीविलियर्स भी महत्वपूर्ण अर्धशतक जमाने के बाद उसी लय को जारी रखना चाहेंगे। सोमवार की रात को कोहली और आरोन फिंच दोनों अच्छी फॉर्म में थे और वे क्रीज पर और समय बिताने के लिए बेताब होंगे। आरसीबी की गेंदबाजी के लिए हमेशा की तरह युजवेंद्र चहल अहम होंगे। सोमवार को मिली जीत में यह लेग स्पिनर काफी अहम रहा था। अब तक फिट न हो सके दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर अगले मैच में भी नहीं खेलेंगे।

उमेश यादव का आईपीएल में रन लुटाना जारी रहा था ओर पहले मैच में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी जगह मोहम्मद सिराज को उतारा जा सकता है। यह देखना होगा कि टीम इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को मध्यक्रम में किस तरह से फिट कर पाती है। फिलिप को विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शुरूआत करने के लिए चुना गया है तो अली अंतिम एकादश में सिर्फ डेल स्टेन की जगह ही आ सकते हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब की मजबूती

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मंयक अग्रवाल अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन निराश थे कि वह अपनी टीम को जीत के लिए जरूरी महज एक रन नहीं दिला सके। राहुल, ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन के भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है क्योंकि इन सभी में किसी भी विपक्षी टीम से मैच छीनने की काबिलियत है। बिग हिटर क्रिस गेल वापसी कर सकते हैं और बल्लेबाजी ऑलराउंडर जिमी नीशाम को भी मौका दिया जा सकता है। पंजाब की गेंदबाजी के अगुआ मोहम्मद शमी ने टीम के शुरूआती मुकाबले में अपनी उपयोगिता साबित की थी। युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्रभावित किया था और वे मैच में और आत्मविश्वास से भरे होंगे।