सीकर : कम कीमत में चीनी बेचने का दिया झांसा, व्यापारी से हड़पे साढ़े 12 लाख रुपए

सीकर की खंडेला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं जिसपर कोटड़ी लुहारवास निवासी शीशराम यादव से कम कीमत में चीनी बेचने के नाम पर साढ़े 12 लाख रुपए ठगी का आरोप हैं। थानाधिकारी महेंद्र की अगुवाई में बनी टीम ने नवलगढ़, झुंझुनू समेत कई संभावित जगहों पर तलाश किया, इसके बाद उसके किराये के मकान पर होने की जानकारी मिली। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सुशील कुमार सैनी खाटूश्यामजी थाना में छह लाख चालीस हजार रुपए हड़पने के मामले में पुलिस को तलाश है। वहीं जोधपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में भी 35 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। वहां की पुलिस भी इसे तलाश रही है।

पुलिस ने बताया कि कोटड़ी लुहारवास निवासी शीशराम यादव ने 1 फरवरी को मामला दर्ज कराया है कि जयपुर के कालवाड़ रोड पर पटेल नगर में ओएम के इनपेक्स के प्रोपराइटर सुशील सैनी ने कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी की चीनी देने का झांसा दिया था। इसके लिए 12 लाख 30 हजार रुपए एडवांस ले लिए, लेकिन चीनी नहीं दी। सुशील कुमार झुंझुनूं के नवलगढ़ का रहने वाला है। वह जयपुर के वैशालीनगर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है। पुलिस ने उसे वहीं से पकड़ा है।