गर्भवती हथिनी की मौत / सामने आई चौकाने वाली बात, गिरफ्तार आरोपी ने कहा - अनानास में नहीं भरा था विस्फोटक

केरल के पलक्कड़ में एक गर्भवती हथिनी की हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। इस मामले गिरफ्तार एक आरोपी ने पुलिस जांच में बताया कि उसने अनानास नहीं, नारियल में पटाखे भरे थे, जिसे खाने से हथिनी जख्मी हुई थी। इस पूरे मामले की जांच कर रहे वन्य विभाग के अधिकारी गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में पकड़े गए अभियुक्त विल्सन (40) को उस स्थान पर भी ले गए, जहां पर नारियल में विस्फोट भरे गए थे। अभी तक की जांच के मुताबिक आरोपी की मदद दो अन्य लोगों ने भी की थी, जो अभी फरार चल रहे हैं।

बता दें कि अभियुक्त रबर की खेती में मज़दूरी का काम करता है। जांच में पता चला है कि यहां के लोग अपने खेत की रक्षा करने के लिए फलों के अंदर विस्फोट डाल देते हैं, ताकि जंगली जानवरों को डराया जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि हथिनी को नारियल दिया गया या उसने खुद खाया ये तो जांच का विषय है, लेकिन विस्फोटक भरा नारियल खाने से उसका मुंह पूरी तरह से जख्मी हो गया था। वह खाना तो छोड़िए पानी तक नहीं पी पा रही थी। हथिनी को मुंह में गंभीर चोट लगी थी, इसलिए उसने अपने आपको दर्द से बचाने के लिए पानी में ही उतरना सही समझा, जिससे उसका दर्द कम हो सके। काफी देर तक यहां पर खड़े रहने के बाद उसने पलक्कड़ के वेल्लियार नदी में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि हथिनी ने पिछले 20 से कुछ नहीं खाया था।

क्या है पूरा मामला?

केरल में पल्लकड़ ज़िले के मन्नारकड़ में विस्फोटक से भरा फल खाने की वजह से 27 मई को एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गई थी। दर्द की वजह से हथिनी नदी में घुस गई और वहीं खड़े-खड़े उसकी मौत हो गई थी। अधिकारियों ने शुरुआत में हथिनी के जख़्मों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी क्योंकि नदी में खड़ी हथिनी किसी को अपने पास नहीं आने दे रही थी। वन विभाग के कर्मचारियों ने जब उसे बाहर निकालने की कोशिश भी की तो वह अपनी जगह से हिली नहीं। तीन दिन तक पानी में खड़े रहने के बाद उसकी मौत हो गई।

यह मामले तब सामने आया जब वन विभाग की रैपिड रेस्क्यू टीम (RRT) के सदस्य मोहन कृष्णन ने फ़ेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखी और बताया कि किस तरह हथिनी का ऊपरी और निचला जबड़ा गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। इससे राहत पाने के लिए हथिनी पानी में मुंह डालकर खड़ी रही।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई ये बात

हथिनी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि डूबने के कारण हथिनी के शरीर के अंदर काफी पानी चला गया था, जिसके कारण फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया। फिलहाल हथिनी की मौत का तत्काल कारण यही है।रिपोर्ट में आगे कहा गया कि ओरल कैविटी में घाव सेप्सिस का कारण बनी और आशंका है कि ये मुंह में विस्फोट के कारण हुआ है। इसकी वजह उस एरिया में उसे काफी दर्द हुआ और मुसीबत भी बढ़ गई। इसके कारण वह दो हफ्ते तक भोजन और पानी नहीं ले पाई। भोजन और पानी नहीं ले पाने के कारण जाहिर सी बात है कि हथिनी कमजोर हो गई थी और पानी में गिरने का यही कारण बना और उसके बाद डूब गई।