गर्भवती हथिनी के बाद अब केरल में एक हाथी की हुई मौत, पोस्टमार्टम के बाद अधिकारियों ने शव को जलाया

केरल के मलप्पुरम में कुछ दिन पहले एक गर्भवती हथिनी की पानी में खड़े-खड़े मौत हो गई थी। वहीं, हाथी की मौत का एक और मामला सामने आया है। यहां एक घायल हाथी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह उत्तरी नीलांबुर के जंगल में घायल अवस्था में मिला था। पांच दिन तक इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को जला दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि हाथी के घावों से लगता है कि उसकी किसी दूसरे हाथी से लड़ाई हुई थी। दूसरे हाथी को कितना नुकसान हुआ है अभी यह नहीं पता चल सका है।

विस्फोटक से भरा फल खाने से हथिनी की हुई मौत

आपको बता दे, केरल के मलप्पुरम में एक गर्भवती हथिनी की पानी में खड़े-खड़े मौत हो गई थी। केरल के एक अधिकारी ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट की, तब यह मामला सामने आया। भूखी गर्भवती हथिनी खाने की तलाश में जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंच गई थी। हथिनी सड़क पर टहल रही थी, तभी किसी ने उसे पटाखे से भरा अनन्नास खिला दिया था, जिससे उसका मुंह फट गया था। इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई थी। हालाकि, जांच में सामने आया था कि हथिनी ने गलती से पटाखे से भरा फल खा लिया था। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि कई बार स्थानीय लोग अपने खेतों से जंगली सुअरों को दूर रखने के लिए विस्फोटकों से भरे फल रखने का अवैध कार्य करते हैं। पर्यावरण मंत्रालय ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांचों में सामने आया है कि हथिनी ने गलती से यह फल खा लिया होगा, क्योंकि जंगल में आपराधिक कार्य होते रहते हैं। जिसमें किसी से विस्फोटक से भरा फल गिर गया होगा, जिसे गर्भवती हथिनी ने खा लिया होगा।