केदारनाथ: बाबा के दर्शन के लिए एडवांस बुकिंग हुई फुल, श्रद्धालुओं को अगले 12 दिनों तक करना होगा इंतजार

केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए अगले 12 दिन तक बुकिंग फुल हो गई है। बाबा केदार के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रद्धालुओं के लिए शनिवार को 10,010 ई पास जारी किए गए हैं। हालाकि, एक दिन में सिर्फ 800 लोगों को ही जाने की अनुमति है। ऐसे में अब रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रद्धालुओं को अगले 12 दिनों तक इंतजार करना होगा। जबकि बद्रीनाथ धाम के लिए करीब 5 दिन का इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि हाईकोर्ट नैनीताल ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने के बाद शनिवार 18 सितंबर से शुरू हुई यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। देवस्थानम बोर्ड ने शनिवार शाम तक दिए गए ई-पास की संख्या जारी की। चारों धाम के लिए आज पहले दिन 19 हजार 491 ई पास जारी किए गए हैं।

कोविड से जुड़े प्रतिबंधों के साथ यात्रा शुरू होते ही तीर्थ यात्रियों में खासा जोश दिखाई दिया। केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा के लिए भले ही रोजाना पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या तय कर दी गई हो, पर यदि कोई यात्री रात को धामों में रुकना चाहे तो रुक सकता है।

भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य जांच के लिये जिले के प्रवेश द्वार गौचर, मोहन खाल , मेहलचौरी से ही बैरियर पर कोविड जांच की व्यवस्था की गई है। पांडुकेश्वर में भी यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है । हेमकुंड जाने वाले यात्रियों की भी कोरोना जांच की जा रही है। बद्रीनाथ आने वाले यात्रियों कोविड प्रपत्रों की जांच देवदर्शनी में भी हो रही है। उधर,केदारनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए सोनप्रयाग में कोरोना टेस्ट की अलग से व्यवस्था की गई है।